नई दिल्ली, जून 25 -- इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से मैच में पांच शतक लगे लेकिन धरे रह गए। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (134, 118) ने शतकीय पारियां खेलीं मगर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की सेंचुरी भारी पड़ी। डकेट ने 371 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की बदौलत 149 रन बनाए। उन्होंने (62) पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड जीता। डकेट ने बताया कि इग्लैंड द्वारा दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की काट निकालने का बहुत फायदा मिला। बता दें कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे लेकिन वह दूसरी पारी में एक भी शिकार नहीं कर ...