नई दिल्ली, जून 24 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले का आज आखिरी दिन है। मंगलवार 24 जून को लीड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल होना है, जो निर्णायक होगा। इस मैच में अभी टीम इंडिया मजबूत स्थिति में जरूर है, लेकिन इंग्लैंड की टीम को मैच से बाहर नहीं कहा जा सकता। इंग्लैंड की टीम ने कई बार 350 से ज्यादा का लक्ष्य टेस्ट मैचों में हासिल किया है। ऐसे में आखिरी दिन का पहला सेशन बहुत ज्यादा निर्णायक होगा। भारतीय टीम का बेड़ा कैसे पार हो सकता है? ये जान लीजिए। टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने मेजबानों के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 21 रन ...