लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी सरकार अब लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) के तहत आने वाले हिस्से को नए औद्योगिक व संपन्न शहर के रूप में विकसित करेगी। इसके लिए साल 2041 तक की जरूरतों के हिसाब से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस कुल क्षेत्रफल 30767.81 हेक्टेयर का होगा। लीडा का यूपीसीडा में पहले ही विलय हो चुका है और अब एक्स लीडा के तौर पर इसका आगे का पूरा औद्योगिक विकास यूपीसीडा ही करेगा। यह औद्योगिक क्षेत्र भविष्य में सुनियोजित, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें नवाचार पर खास जोर रहेगा। इस कवायद का मकसद भविष्य में संपन्न औद्योगिक शहर विकसित करना है। कानपुर-उन्नाव-लखनऊ के बीच अब यहां आर्थिक व औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी। औद्योगिक विकास विभाग ने शुक्रवार को इस मास्टर प्लान को लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। इसके मुत...