जहानाबाद, जून 29 -- इमाम हुसैन ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान की राज्यपाल ने अलीनगर पाली इमामबाड़े में की ज़ियारत, शमा रौशन कर अमन-शांति की दुआ की जहानाबाद, नगर संवाददाता। मुहर्रम पर्व की तीसरी तारीख रविवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने काको प्रखंड अंतर्गत अलीनगर पाली स्थित ऐतिहासिक इमामबाड़ा में पहुंचकर ज़ियारत की। इस अवसर पर उन्होंने शमा रौशन कर देश और दुनिया में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इमाम हुसैन ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान की। लीडर वही हो सकता है जिसमें समाज को सब कुछ देने का सामर्थ्य हो। इसके लिए त्याग और कुर्बानी की भावना चाहिए। इमाम हुसैन साहब के बारे में स्वामी विवेकानंद के यही विचार थे। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही दुन...