गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गुमला में बच्चों के सीखने की दिशा में प्रभावी विद्यालयी प्रक्रियाएं विषय पर आधारित दो दिनी प्रधानाध्यापक सेमिनार शनिवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्राचार्य प्रियाश्री भगत और अन्य पैनलिस्टों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि गुरु प्रसाद शर्मा ने कहा कि लीडर्स जन्मजात नहीं होते,बल्कि बनाए जाते हैं। बदलना हो तो शुरुआत स्वंय से करनी होगी। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद रचनात्मक सोच से विद्यालय में बड़े बदलाव संभव हैं। पैनलिस्ट सैय्यद मासूम ने रीडिंग कल्चर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि शिक्षक खुद किताबें पढ़ेंगे तो बच्चे स्वाभाविक रूप से प्रेरित होंगे। वहीं प्रियाश्री भगत प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में सीखने का वाता...