जौनपुर, फरवरी 18 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ में यात्रियों के जाने और वहां से आने वालों की तादात बढ़ी है। बावजूद इसके परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी उनकी समस्याओं को अनदेखी कर रहे हैं। 5.54 करोड़ रुपये की लागत से बने बदलापुर बस स्टैंड में घोषणा होने के एक महीने के अंदर ही ताला लटकने लगा है। इससे यहां आने वाले यात्री परेशान होते हैं। यहां से प्रतिदिन 46 बसें महाकुम्भ में जाने वाली थी, लेकिन इन दिनों ताला लटक रहा है। महाकुंभ मेले में 13 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाली राजकीय परिवहन निगम की 46 बसें भी दस दिन से नहीं आ रही हैं। अब यात्री बदलापुर बस अड्डे से रोज वापस लौट रहे हैं। बस अड्डे पर यह भी बताने वाला कोई नहीं है कि आखिर करोड़ों की लागत से बना बस अड्डा वीरान क्यों पड़ा है। सोमवार को 'हिन्दुस्तान ने पड़ताल किया तो पता चला क...