जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 18 नवंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा से सम्बंधित दिशा निर्देश सभी कॉलेजों को दे दिया गया है। परीक्षाएं तीन पालियों में कराई जाएंगी। परीक्षा में जौनपुर गाजीपुर के साढे पांच सौ से अधिक कॉलेजों के छात्र छात्राएं परीक्षा मे शामिल होंगे। परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में कराई जाएंगी। बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होकर एक बजे तक होंगी। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दो बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक होंगी। एमए, एमएससी तथा एमकॉम के 9वें सेमेस्टर की परीक्षाएं दो बजे से शुरू होकर शाम चार ...