जौनपुर, अक्टूबर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। दीपावली और उसके एक दिन बाद यानी मंगलवार को 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न इलाकों में चार हादसे हुए। इससे चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई, जबकि एक की मौत ट्रेन से कटकर और दूसरे की बिजली करंट से हुई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हिसं महराजगंज के अनुसार: क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक मंगलवार को बाजार गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में चार पहिया वाहन से बचाव में सड़क के किनारे पेड़ से टक्कर हो गई। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। क्षेत्र के बनबहा गांव निवासी 35 वर्षीय नागेंद्र गौतम अपनी बाइक से गांव के 25 वर्षीय धर्मेद्र के साथ सराय पड़री बाजार गए थे। वापस लौटते समय बनबहा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से बचाव क...