जौनपुर, मार्च 5 -- जौनपुर,संवाददाता। शाहगंज और खुटहन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिंस खुटहन के अनुसार, इमामपुर गांव निवासी 52 वर्षीय महेंद्र विश्वकर्मा का खुटहन वाया जौनपुर मार्ग के बगल आवास है। जिसके सामने वे खाट बिछाकर बैठे हुए थे। तभी खुटहन की तरफ से ईंट लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनके घर की तरफ घूम गया। वे अपने बचाव को कुछ कर पाते कि ट्रैक्टर उन्हें रौंदते हुए आगे पेड़ से टकरा गया। जानकारी होते ही चिकित्सकों की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक महेंद्र की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर चालक कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी राम जियावन के जबड़े में गंभीर चोट आई है। ...