जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर,संवाददाता। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सरायख्वाजा, चंदवक और सुजानगंज में यह तीनों हादसे में हुए। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तीनों घटना में दो लोगों को चोट भी आयी है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरईल गांव के गुलाब चंद विश्वकर्मा की 41 वर्षीय पत्नी मीरा विश्वकर्मा आंगनवाड़ी सहायिका थी। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में ई-रिक्शा से जा रही थीं। उधर सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया। घटना होते ही मौके पर राज केसर मिश्रा व अन्य लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और मीरा को जिला ...