जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह का कसमापन गुरुवार को हुआ। कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी गई। आए हुए लोगों ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटी गई और आम जन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव एवं राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने शुभारंभ किया। दोनों ने सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, भूमि संरक्षण, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, मुख्यमंत्री कृष...