कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक माहवार रिपोर्ट और डाटा प्रस्तुत करें। सदर अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों की सूची नियमित रूप से अद्यतन करने तथा चिकित्सकों की रिपोर्टिंग समय का विवरण देने को कहा गया। आउटसोर्स कर्मियों का सत्यापन कराने के अलावा उपायुक्त ने अस्पतालों में मरीजों की संख्या के अनुसार बेड की व्यवस्था को अद्यतन करने, टीवी मरीजों के लिए वार्ड एवं कमरे चिन्हित करने, नाइट शिफ्ट में साफ-सफाई की नियमित निगरानी रखने का निर्देश दि...