जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। परिषद की ओर से रविवार को देर शाम परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई। जिले में 200 केन्द्रों की सूची जारी कर दी है। जिसमें छह राजकीय, 123 अशासकीय सहायता प्राप्त और 71 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। यहां कुल 661 स्कूलों में पढ़ने वाले 1.31 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। अंतिम सूची आपत्तियों के निस्तारण के बाद होगी। परिषद ने चार दिसंबर तक आपत्ति मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार, चार दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं। उसके बाद डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाकर 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी।...