जौनपुर, नवम्बर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर के पास शनिवार की रात में पुलिस और बदमाश के बीच हुठभेड़ में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से आलहा और अन्य सामान बरामद किए गए। दो अन्य आरोपी खेतासराय स्थित अपने घर से पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि झाड़ फूंक और पैसे के लेन देन को लेकर विवाद था। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि एक नवंबर की रात में करीब 11 बजे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव निवासी 70 वर्षीय मखंचू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा करने के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया। टीम के संयुक्त प्रयास और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जुटाने के दौरान घटना के कारण और आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। पता ...