जौनपुर, नवम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। 49वीं जूनियर बालक अंतर ज़ोनल (सुपर लीग )राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपिनशिप का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर शनिवार को किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुकाबला मुजफ्फरनगर की टीम ने जीता। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया l प्रतियोगिता 15 नवंबर से 17नवंबर तक चलेगी, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता से उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम का चयन होगा जो आल इंडिया स्तर पर प्रतिभाग करेगी l प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मुजफ्फरनगर एवं कुशीनगगर के बीच खेला गया जिसमें टीम मुजफ्फरनगर की टीम विजेता रही l मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों...