जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी मंडल के विभिन्न बैंकों में करीब 28 लाख(27.91 लाख) बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें पिछले दस साल से कोई लेन देन नहीं हुआ है। ऐसे में इन खातों में करीब 810.89 करोड़ रुपये डंप पड़े हुए हैं। इन पैसों के बारे में न तो कोई कभी पूछने गया और न ही किसी ने निकालने की कोशिश की। शायद इनमें कई खाता धारकों की मौत भी हो गई होगी और कई तो दूसरे खातों का संचालन करने के चक्कर में इन खातों में जमा पूंजी भूल गए हैं। इसे दिलाने के लिए आरबीआई ने 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' अभियान शुरू किया है। यूनियन बैंक, एसबीआई, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सहित विभिन्न बैंकों में ये खाते हैं। बैंक से जुड़े अफसरों की मानें तो इधर बीच डेफ खातों की संख्या बढ़ी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश पर अब संबंधित बैंक डंप पड़...