जौनपुर, अक्टूबर 10 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। मेले में जलेबी की दुकान लगा रहे युवक की गांव के मनबढ़ों ने बुधवार को जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी आशीष कुमार बिंद जगह-जगह आयोजित होने वाले मेले में जलेबी की दुकान लगाते हैं। बुधवार को अपने गांव के मेले में जलेबी की दुकान लगाए थे। इसी दौरान दुकान में भीड़ बढ़ने पर अपने मामा के लड़के अंकित को बैठाकर बगल की दुकान पर फुटकर रुपये लेने चले गए। अभी वह आ ही रहे थे कि मेले में आए गांव के ही वीरेंद्र कुमार, सभाजीत, पवन कुमार, पवन और आकाश टकरा गए और बिना किसी बात के आशीष की पिटाई करने लगे। शोर सुनकर दुकान पर बैठा अंकित आकर बीच-बचाव करने लगा और युवक उसकी भ...