जौनपुर, अप्रैल 11 -- जलालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। मकरा गांव स्थित प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय तेज हवा भी चल रही थी, जिससे आग और विकराल हो गई और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय करीब तीन दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। जान बचाकर भागने के चक्कर में तीसरे तल से एक मजदूर कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में काम हो रहा था। ब्वायलर में प्लाई गर्म की जा रही थी। उसी समय अचानक आग लग गयी। प्लाई में लगी आग के बाद काम करने वाले मजदूर शोर मचाने लगे। पानी फेंककर बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन हवा के कारण आग फैलती ही जा रही थी।...