जौनपुर, नवम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में घर से महज 100 मीटर दूर मड़हा डालकर पाही पर सो रहे एक वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। आधी रात को पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम का गठन किया है। कड़ैला गांव निवासी 70 वर्षीय किसान मखंचू वनवासी अपनी पत्नी 65 वर्षीय सुमित्रा देवी के साथ खेत में बनी पाही पर मड़हा डालकर सोते थे। शनिवार की रात करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और सोते समय ही मखंचू को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी जग गईं। उन्होने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर उठीं तो तीन बदमाश पैदल ही भाग रहे थे। मखंचू खून से लथ...