जौनपुर, अप्रैल 23 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी पड़ते ही बिजली विभाग की ओर से की गई तैयारियों की पोल खुलने लगी है। कहीं फाल्ट के चलते घंटों बिजली बाधित रह रही है तो कहीं तार टूटकर गिरने की वजह से आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। जफराबाद के जमैथा गांव में लगे ट्रांसफार्मर का पूरा तेल गिर गया। जिसकी वजह से पिछले चार दिनों यानि लगभग सौ घंटे से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। चार पुरवा में रहने वाला सौ से अधिक परिवार भीषण गर्मी से बेहाल है। आरोप है कि लोगों ने इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से भी की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जमैथा गांव के चार पूरवे के लिए 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से जमैथा गांव के पूर्वी बस्ती, पश्चिमी बस्ती, पोखरा व पाल बस्ती के सैकड़ों घरों की विद्युत आपूर्ति होती है। चार दिन पहले ट्रांसफार्म...