जौनपुर, जुलाई 16 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद औड़िहार-चंदवक मार्ग पर बगेरवा नाले के पास मंगलवार की दोपहर में ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक छात्रा की मौत हो गई। घटना देखकर पास से गुजर रही तीन अन्य छात्राएं अचेत होकर गिर गईं। घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। करीब घंटे भर का समय बीतने पर पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जमुनीबारी गांव निवासी प्रमोद वर्मा की 14 वर्षीय पुत्री दिव्या वर्मा इंटर कॉलेज चंदवक में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। वह दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। उसके साथ तीन अन्य छात्राएं भी थीं। बगेरवा नाले के पास पहुंची ही कि विपरीत दिशा से आ रहे खाली ट्रक ने कुचल दिया। इस हृदय विदारक घटना को देखकर साथ चल रही छात्राएं अनुष्का...