जौनपुर, अक्टूबर 1 -- जौनपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में नईगंज स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार दोपहर में वॉटर कूलर में करंट उतरने से महिला तीमारदार की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया। नईगंज स्थित ट्यूलिप हार्ट एंड सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में सुईथाकला क्षेत्र के नरियवा गांव निवासी 35 वर्षीय गुड़िया ने अपनी सास लालती गौड़ को भर्ती कराया था। उनकी देखभाल करने वह वहां थीं। इस दौरान पानी लेने वह अस्पताल परिसर में लगे वॉटर कूलर के पास गईं। वॉटर कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतन...