शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 08- मृतक संदीप का फाइल फोटो। फोटो 09 पूर्व विधायक राजेश यादव ने थाने पहुंचकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई। -----मीरानपुर कटरा में खनन में लगी जेसीबी से बुधवार की दोपहर हुआ हादसा -हादसे के बाद मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे लोग तो पुलिस ने बदलवानी चाही तहरीर -तहरीर में खनन की बात लिखने पर नाराज हुई पुलिस तो धरने की चेतावनी -पूर्व विधायक राजेश यादव मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने दर्ज की एफआईआर मीरानपुर कटरा, संवाददाता। तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक खेत की फसल देखकर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। रमापुर दक्षिणी निवासी संदीप गंगवार 32 पुत्र होरी लाल हाईवे किनारे स्थित अपने खेत की फसल देखकर मंगलवार की देर रात बाइक पर घर लौट रहा था। गांव के ...