आगरा, मई 30 -- शहर कोतवाली पुलिस ने चर्चित जुआ के मामले में 25 आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए गैंगचार्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर कासगंज को गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियां संचालित किए जाने की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाथूराम में जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की थी। गिरफ्तारी के बाद यह जुआ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा था। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में पुन: विवेचना ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने की थी। इंस्पेक्टर ढोलना ने सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। इसी मामले में जिला मज...