आगरा, अक्टूबर 7 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में रात्रि में सवारियों को वाहनों में बैठाकर नशीले पदार्थ से अचेत कर लूटपाट करने वाले बाबरिया गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 750 ग्राम नशीला पाउडर, 35210 रुपये की नकदी, एक चार पहिया वाहन, सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि एक आरोपी संभल व शेष अन्य छह आरोपी राजस्थान के खैरथल क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। सोरों कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि लोगों को सवारी के रूप में गाड़ी में बिठाकर टप्पेबाजी, चोरी एवं लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले बाबरिया गिरोह के सात सदस्य पकड़े हैं। इनसे पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। सभी आरोपी भोगपु...