हापुड़, मई 16 -- -तापमान बढ़ने पर जिले में बीमारियों का अटैक, ओपीडी में मरीजों की भरमार -जिला अस्पताल में रोज भर्ती हो रहे मरीज, डॉक्टरों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए फोटो संख्या-22 नंबर हापुड़, संवाददाता। तापमान बढ़ने पर जिले में बीमारियां बढ़ने लगी हैं। जिले के अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। जिला अस्पताल के वार्ड बुखार और उल्टी दस्त के मरीजों से फुल हो गए हैं। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स दे रहे हैं। तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बीमारियों का अटैक बढ़ गया है। शहर की कॉलोनियों से लेकर गांवों तक घर घर में मरीज हैं। वर्तमान में उल्टी दस्त एवं बुखार के सबसे अधिक मरीज अस्पतालों की ओपीडी में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में मरीजों की भरमा...