हापुड़, मई 30 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दोयमी में बिना लाइसेंस एक मकान में कृषि रसायन (कीटनाशक) रखे होने की सूचना पर कृषि विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। टीम ने मौके से भारी मात्रा में कीटनाशक बरामद की है। तीन कीटनाशक दवाओं का सैंपल लेकर कृषि विभाग की टीम ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। वहीं जिला कृषि अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद में बड़े पैमाने पर गन्ना, सब्जी की खेती होती है। इन दिनों में कीटनाशकों की सबसे ज्यादा जरूरत किसानों को है। इसी का फायदा उठाकर माफिया भी सक्रिय रहते हैं। कृषि अधिकारी को सूचना मिली थी कि दोयमी में अवैध तरीके से नामचीन कंपनियों का कीटनाशक बिक्री किया जा रहा है। सूचना यह भी थी कि हापुड़ समेत कई अन्य जिलों में इसे ख...