पीलीभीत, फरवरी 23 -- बीस वर्ष के लिए स्कूल लीज पर देने के बाद प्रबंध समिति के मन में लालच आ गया। स्कूल का संचालन ठीक न होने पर लीज अनुबंध वापस लेने का दबाव बनाया गया। मना करने पर संचालक को बंधक बनाकर गाली गलौज कर मारपीट की गई। इसके बाद जबरन हजारों रुपए की नगदी भी खाते में ट्रांसफर कर ली। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में प्रबंध समिति की ओर से भी दो माह पहले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।उत्तराखंड के थाना सितारगंज बमनपुरी निवासी विजय कुमार राव ने बताया जुलाई 2023 में 1 लाख रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से 20 साल के लिए गुलड़िया भूप सिंह में स्थित स्कूल को लीज पर लिया था। अनुबंध रजिस्टर्ड होने के बाद स्कूल स्टाफ से अन्य व्यक्तियों पर 6 लाख 7 हजार 152 रुपए खर्च किए थे। एक लाख नगद के अलावा स्कूल संचालन के ल...