जमशेदपुर, फरवरी 25 -- सदर प्रखंड के नरसंडा पंचायत के युवा किसान आदित्य सिंह कुंटिया ने सब्जी की खेती कर अपनी पहचान बनाई। आदित्य टाटा कॉलेज में इतिहास प्रतिष्ठा के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वे अपने पिता की सब्जी की खेती की विरासत को पिछले दो साल से संभाल रहे हैं। उनके पिता जेम्स हेंब्रम भी 5 वर्षों से खेती करते आ रहे थे। उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है। खेती के लिए उन्होंने लीज पर जमीन ली है। पथरीली जमीन को साफ कर उनके पिता ने इसे खेती योग्य बनाया और हर साल यहां अच्छी खेती कर रहे हैं। आदित्य सिंह कुंटिया ने बताया कि पिता को सहयोग करने वह इस क्षेत्र में आए। उनकी कोशिश है कि सीमित संसाधन में ही अच्छा उत्पादन किया जाए। उन्होंने बताया कि 1 एकड़ की भूमि में गोभी के साथ बंदागोभी, टमाटर, बैंगन व अन्य सब्जी की खेती करते हैं, जिसे प्रतिदिन तोड़कर उनक...