रांची, नवम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड (एचईसी) प्रबंधन ने अपने आवासीय क्वार्टरों की लीज नवीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्ष 1995 में लीज पर दिए गए आवासों के लीजधारकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। यह नोटिस 99 वर्षों की लीज अवधि वाले क्वार्टरों के 30 वर्ष पूरे होने के बाद नवीकरण के लिए जारी किया गया है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जिन आवंटियों ने लीज की शर्तों का उल्लंघन किया है, उनकी लीज का नवीकरण नहीं किया जाएगा और ऐसे आवासों से बाजार दर से किराया वसूला जाएगा। इसे अवैध कब्जा घोषित किया जा सकता है। एचईसी ने वर्ष 1995, 2000-02 और 2006 में एलटीएल पर क्वार्टर आवंटित किया है। 30 वर्ष में करीब 7 हजार क्वार्टर दिए एचईसी प्रशासन के अनुसार, निगम परिसर के भीतर पिछले 30 वर्षों में करीब सात हजार क्वार्टर लीज पर ...