गुमला, जुलाई 29 -- बसिया, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग की शिकायत पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू,सदस्य डॉ. तौसीफ और वारिस कुरैशी ने सोमवार को बसिया प्रखंड स्थित लीज स्थल का निरीक्षण किया। शिकायत में नियमों की अवहेलना,गलत वंशावली और सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। निरीक्षण के दौरान आयोग ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की। जिनमें कई ने फर्जी ग्रामसभा और बिना हस्ताक्षर के सहमति पत्र लिए जाने का आरोप लगाया। आयोग ने एसडीओ जयवंती देवगम, डीएमओ विभूति कुमार और बीडीओ सह प्रभारी सीओ सुप्रिया भगत से 13 अगस्त तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, आयोग ने अगली आदेश तक खनन कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।उपाध्यक्ष मथारू ने इसे प्रथम दृष्टया सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन बताया,जबकि सदस्य वारिस कु...