गाज़ियाबाद, सितम्बर 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे न्यू सेट समर कप में शनिवार को लीजियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विक्टोरियस इलेवन को 146 रन से हरा दिया।इस जीत के साथ ही लीजियंस की टीम ने समर कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। लीजियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 227 रन बनाए। करन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। नितिन ने 70 रन बनाए। अभिषेक ने चार विकेट लिए। लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी विक्टोरियस इलेवन की टीम 16.3 ओवर में 81 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रतिक ने 21 रन बनाए। गौरव को तीन विकेट हासिल हुआ। करन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...