नई दिल्ली, फरवरी 5 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रीमियम MPV इनविक्टो (Invicto) महंगी हो गई है। अगर आप इस शानदार गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अब अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। मारुति सुजुकी ने 1 फरवरी से अपनी पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें इनविक्टो (Invicto) भी शामिल है। इस प्रीमियम MPV की कीमतों में 20,500 तक का इजाफा हुआ है, जिससे यह और महंगी हो गई है।नई कीमतें और वैरिएंट मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) दो वैरिएंट्स जेटा प्लस (Zeta Plus) और अल्फा प्लस (Alpha Plus) में आती है। जेटा प्लस (Zeta Plus) वैरिएंट 7-सीटर और 8-सीटर दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है। वहीं, अल्फा प्लस (Alpha Plus) वैरिएंट सिर्फ 7-सीटर में आता है।अब कितनी होगी कीमत? कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzu...