नोएडा, मई 14 -- सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक सुनवाई हुई साक्ष्य प्राप्त कर बयान दर्ज किए गए ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । ग्रेनो प्राधिकरण के अंतर्गत किसानों के लीजबैक के 83 प्रकरणों में बुधवार को सुनवाई हुई। एसआईटी के अध्यक्ष डॉ अरुणवीर सिंह ने किसानों का पक्ष को सुना। उनसे साक्ष्य प्राप्त किए। उनके बयान दर्ज किए गए। प्राधिकरण में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक सुनवाई चली। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 7 और 8 मई को खैरपुर गांव में शिविर लगाकर सुनवाई की गई थी। किसी कारणवश कुछ किसान अपना अभिलेख नहीं उपलब्ध करा सके। ऐसे में किसानों को एक मौका देते हुए बुधवार को सुनवाई की गई। बता दें, कि ग्रेटर नोएडा में आबादी की लीज बैक में गड़बड़ी की शिकायत पर शासन ने यीडा के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। एसआईटी की जांच रिप...