मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्टेशन पर लीची बुकिंग के लिए समर्पित बुकिंग परिसर होगा। यहां सिर्फ लीची की बुकिंग होगी। गुरुवार को समर्पित परिसर का निर्माण रेलवे की ओर से शुरू किया गया। पुराने जर्जर भवनों को तोड़कर सदर अस्पताल रोड से जोड़ा जा रहा है, जहां से लीची की खेप सीधे वीपी तक पहुंचेगी। दो शिफ्ट में बुकिंग खिड़की संचालित की जाएगी। 15 मई के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन से वीपी से मुंबई के लिए लीची की खेप भेजी जाएगी। एक वीपी में करीब 24 टन लीची भेजी जाएगी। इधर, गुरुवार को जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के एलएसआर बोगी से मुंबई के लिए लीची की पहली खेप भेजी गयी है। दामोदरपुर के बैरिया बागीचा से दामोदरपुर के लीची किसान मो. आदिल, मो. जुनैद और मो. रेयाज ने करीब एक क्विंटल शाही लीची मुंबई के लिए भेजी है। दूसरी ओर दिल्ली क...