मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आगामी 15 मई से लीची की खेप मुंबई समेत दूसरे राज्यों के लिए भेजी जाएगी। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है। शनिवार को सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने लीची ढ़ुलाई की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डेडिकेटेड लीची बुकिंग काउंटर के लिए नये रास्ते की तलाश की, जहां से काउंटर तक किसानों और व्यापारियों की गाड़ियां आसानी से पहुंच सके। पुराना आईओडब्ल्यू दक्षिणी कार्यालय के गेट को लीची किसानों और व्यापारियों के लिए इंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके बीच में आने वाले एक पुराने भवन को रेलवे 15 मई से पहले तोड़कर सड़क का निर्माण करेगी, ताकि आसानी से व्यापारी काउंटर तक पहुंच सकें। यह काउंटर दो शिफ्ट में संचालित होगा। सुबह छह से दोपहर दो बजे और दोपहर दो से रात 10 बजे ...