मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर-बटलर रोड स्थित लीची बगान में नाला का गंदा पानी प्रवेश कर गया है। इससे कॉलोनी में रहने वाले दो दर्जन से अधिक रेलवे अधिकारी, रेल पुलिस के डीएसपी व अन्य परेशान हैं। नगर निगम को पत्र लिखने के बावजूद इसका हल नहीं निकाला जा रहा है। इसको लेकर एक बार फिर रेलवे ने गुरुवार को नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। पत्र में बताया है कि बीते कुछ दिनों से माड़ीपुर-बटलर रोड में नगर निगम की ओर से नाला बनवाया जा रहा है। इसके लिए नाले को कई जगहों पर ब्लॉक कर दिया गया है। फिलहाल कई दिनों से नाला निर्माण रुका है, लेकिन ब्लॉक ही है। इससे गंदा पानी लीची बगान कॉलोनी के कई क्वार्टर के परिसर में पानी प्रवेश कर गया है। रेलकर्मी रात में भी ड्यूटी से आते-जाते हैं। इससे परेशानी हो रही है। क्वार्टर से गंदा पानी निकल...