मुजफ्फरपुर, जून 24 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव स्थित लीची बगान में बनी एक झोपड़ी से पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह छापेमारी कर दो बाल्टी रखी 30 लीटर देसी शराब जब्त की। साथ ही एक धंधेबाज को किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री की सूचना पर एएसआई वीरेंद्र राम को हमीदपुर भेजा गया। पुलिस टीम को देखने पर झोपड़ी से एक आदमी भागने लगा। उस खदेड़कर पकड़ा गया। उसकी पहचान इसी गांव के गणेश राय के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद झोपड़ी में छापेमारी की गई जहां से दो बाल्टी देसी शराब बरामद हुई। केस दर्ज कर गणेश को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...