मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची बगानों में दूसरे प्रदेशों के व्यापारी दस्तक देने लगे हैं। इसमें ज्यादातर व्यापारी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बेंगलुरू, यूपी और दिल्ली से आने वाले हैं। बीते वर्ष बाहर के व्यापारियों ने बगान में जाकर 75 रुपये किलो शाही लीची की खरीदारी की थी। इस बार किसान और स्थानीय व्यापारी 85 रुपये किलो तक लीची का भाव जाने की उम्मीद कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर की शाही लीची विश्व प्रसिद्ध होने से बाहर में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। कांटी शहबाजपुर के शैलेन्द्र शाही ने बताया कि बाहरी व्यापारी की पहली पसंद शाही लीची रहती है। बताया कि पांच मई से ही बाहरी व्यापारी आने लगे थे। वे बगानों का जायजा लेकर किसानों से अभी से ही बगान खरीदने की बात कर रहे हैं। दो दिन पहले शहबाजपुर के कई लीची बगानों का निरीक्षण कर मध्यप्...