मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) इंदू रानी दुबे ने शनिवार को जंक्शन के वीआइपी कक्ष में लीची व्यवसायियों संग बैठक की। उन्होंने लीची ढुलाई से लेकर मुंबई में अनलोडिंग तक की समस्या की जानकारी ली। साथ ही लीची उत्पादकों को बेहतर सुविधा और समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पीसीसीएम ने कहा कि पवन एक्सप्रेस के अलावा एक और स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है, जो मुंबई के अलावा पुणे या दक्षिण भारत जा सके। बैठक के बाद पीसीसीएम ने पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्सल पर संक्षिप्त लीज मेनिफेस्टो पर उन्होंने आपत्ति जताई। साथ ही मेनिफेस्टो में पार्सल का पूरा ब्योरा भरने का निर्देश दिया। कहा कि आगे से इसकी शिकायत मिलने पर पार्सल कार्यालय के अधिकारी ...