भागलपुर, मई 20 -- खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित रामगढ़ चौक से लगदाहा जाने वाली सड़क पर घरारी गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मजदूरों से भरा ओवरलोड टेंपो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में टेंपो पर सवार सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण, खरीक पुलिस और डायल 112 पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए खरीक सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी अमोला खातून (45), और मो. अरमान (18) को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि, जहाना खातून (65), मो. तनवीर (19), मो. फिरोज (19), मो. सज्जाद (19), फुई खातून (60), मो. जियाउल (18), मो. अकरम (24), मो. कमरान (17), मो. जिकरूल्लाह (25) एवं रेणु देवी (30) का पीएचसी में ही इलाज हुआ। वहीं, एक सा...