रुद्रपुर, मई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बगवाड़ा में बुधवार दोपहर बाग स्वामी पर सातवीं के छात्र पर लीची तोड़ने का आरोप लगाते हुए उसे पेड़ में रस्सी से बांधकर पीटने का आरोप है। आरोप है कि बाग स्वामी छात्र को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटता रहा। वहीं सूचना पर पहुंची छात्र की मां ने बीचबचाव कर अपने बच्चे को किसी तरह बचाया। शुक्रवार को पिता की तहरीर पर बाग स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बगवाड़ा निवासी सुखविंदर कौर ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा अजय पाल सिंह कक्षा सात का छात्र है। बुधवार दोपहर उनका बेटा पालतू कुत्ते को घूमने के लिए घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर बगवाड़ा निवासी मिंटू सिंह का लीची का बाग है। आरोप है कि बेटे को बाग के करीब देख मिंटू ने उसे पकड़ लिया। बेटे पर लीची तोड़ने का आरोप लगाते हुए उसे रस्सी से पेड़ में बांध दिया...