मुजफ्फरपुर, मई 17 -- लीची ढुलाई में लगी पिकअप 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची ढुलाई में लगी पिकअप वैन को 20 जून तक नो इंट्री से मुक्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। अब किसान और व्यापारी लीची लदी पिकअप को सीधे स्टेशन तक पहुंचा सकेंगे। बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने 13 मई को ही पत्र जारी कर दिया था। इसकी प्रति एसएसपी, डीएसपी यातायात, डीटीओ और डीएम को भी दी गई है। बताया कि यह पत्र ही पास होगा। व्यापारी इस पत्र की कॉपी अपनी गाड़ी पर चिपका कर चल सकेंगे। पत्र सहायक निदेशक उद्यान एवं डीडीसी के हस्ताक्षर से जारी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि शाही लीची को समय से स्टेशन पहुंचाने की जिम्मेदारी व्यापारियों और किसानों की...