मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर ज्ञानदीप प्रांगण में पिछले एक सप्ताह से बच्चे तैयारी में जुटे हैं। पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता के दिशा-निर्देश में ज्ञानदीप की संचालिका नीतू तुलस्यान और बच्चों ने अनेक प्रकार की लीची आर्ट कृतियां तैयार की हैं। इनमें लीची मुकुट, लीची आर्ट पेंटिंग्स, डिवाइन लीची आर्ट, लीची बुके तथा लीची डिजाइन से सजी इडली-चटनी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। ये सभी कृतियां मुज़फ्फरपुर-लीचीपुरम की अनूठी पहचान और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगी। यह ज्ञानदीप के लिए उल्लास का विषय है कि नीतू तुलस्यान को वहां आमंत्रित किया गया है, ताकि वे बच्चों की बनाई इन लीची आर्ट कृतियों को उपराष्ट्रपति को उपहार स्वरूप भेंट कर सकें। इस विशेष अवसर पर ज्ञानदीप के बच्...