मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची पर स्टिंग बग कीट के बढ़ते प्रकोप का मामला मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित लीची टास्क फोर्स की बैठक में जोर शोर से उठा। बैठक की अध्यक्षता में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने की। इसमें किसान, लीची एसोसिएशन, उद्यमी, जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान व पौधा सरंक्षण विभाग के पदाधिकारी के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात शामिल हुए। बैठक में स्टिंग बग कीट के बढ़ते प्रकोप का निवारण और लीची किसान व व्यापारी को लीची ढुलाई में लगे वाहन को नो इंट्री से मुक्त रखने की मांग की गई। उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने कहा कि जिले में स्टिंग बग कीट लीची पर कहर बनकर टूटा है। समय रहते इसे दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में लीची के अस्तित्व पर संकट गहराने लगेगा। इसके लिए सरकारी स्तर पर ...