रुडकी, जून 12 -- रविवार देर रात मंगलौर के मोहल्ला इस्लामनगर में लीची तोड़ने को लेकर एक युवक की बांधकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। घटना रविवार रात को हुई, जब बाग से लीची तोड़ने को लेकर मोहल्ला इस्लामनगर में दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। इसके बाद आरोपियों ने पेड़ से बांधकर एक युवक की पिटाई कर दी। युवक पर आरोप था कि उसने बाग से लीची थोड़ी है। आरोपियों ने मारपीट करते हुए युवक की वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो गई, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...