हाजीपुर, मार्च 8 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में लीची के बागों में इस बार शत प्रतिशत मंजर आ गए हैं। इससे बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है, लेकिन मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर लीची उत्पादन करने वाले किसान फसल को लेकर चिंतित हैं। मंजर में किट पतंग का प्रकोप बढ़ गया है। किट पतंगें से मंजर को बचाने के लिए,किसान जद्दोजहद कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि लीची के पौधों को इस मौसम में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। लीची में लगने वाले प्रमुख कीटों का प्रबंध किया जा रहा है। उद्यान पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि लीची में दहिया कीट लगने की आशंका रहती है। इस कीट के शिशु एवं मादा लीची के पौधों की कोशिकाओं का रस चूस लेते हैं। जिसके कारण मुलायम तने और मंजर सूख जाते हैं तथा फल गिर जाता है। इसका आक्रमण पौधों की मुलायम फ...