समस्तीपुर, फरवरी 8 -- विभूतिपुर, निसं। लीची में बाग प्रबंधन एवं प्रसंस्कण विषय पर एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रखंड के नरहन स्थित मणिशंकर चौधरी के आवासीय परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 52 लीची उत्पादक किसानों ने भाग लिया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पटना द्वारा इसका आयोजन किया गया था। शिविर में राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक डॉ. विकास दास ने लीची की खेती, बागवानी प्रक्रियाओं के बारे मे विस्तार चर्चा करते हुए कहा कि यो तो फलन वाले लीची के पेड़ो का प्रथम चरण का प्रबंधन जुलाई माह से ही शुरू हो जाता है। इसके बाद जब मंजर आने का समय होता है तो उस वक्त भी पेड़ो का प्रबंधन अति आवश्यक है। यदि मार्केटिंग में अच्छी आय प्...