मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की लीची की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान है। इसके संवर्द्धन एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। वे शनिवार को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में वैज्ञानिकों व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान वैज्ञानिकों से प्रसंस्करण इकाइयों की कार्यप्रणाली और बाजार की संभावनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आमदनी के अवसर मिल सकते हैं। केंद्र द्वारा लीची की उन्नत किस्मों के विकास, रोग प्रतिरोधक तकनीकों और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। लीची से बने प्रसंस्कृत उत्पादों जैसे लीची जूस, जैम, स्क्वैश और अन...