मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर नगर निगम अब शहर के जैविक कचरे, विशेषकर लीची के पत्तों से जैविक खाद बनाने में आम लोगों की मदद लेगा। इसको लेकर निगम प्रशासन ने आम लोगों से लीची पत्तियों का संग्रहण कर उसका उचित उपयोग करने को कहा है। इसके लिए निगम प्रशासन उन लोगों की हरसंभव मदद करेगा। इस कार्य में रुचि रखनेवाले लोग निगम में सफाई प्रभारी अजय कुमार से उनके मोबाइल नंबर 9304079354 पर कॉल कर निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पत्तियों को फेंकने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसलिए जैविक खाद बनाने में इसकी उपयोगिता को देखते हुए आम लोगों को भी इससे जोड़ने की पहल की गई है। इससे कचरा प्रबंधन का व्यवहारिक समाधान संभव है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे...